महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । आज लोक कलाकार सुमिष्ठा मित्रा जी द्वारा तुलसी उद्यान के राम उत्सव मंच पर बधावा लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति की गई जिसके अंतर्गत राम जी के जन्म संस्कार एवं बधाई गीतों का प्रस्तुति हुई । लोकप्रिय सुप्रसिद्ध पारंपरिक बधावा लोक नृत्य जो की राम जी के जन्म एवं विवाह में मंगलाचरण एवं बधाई गीतों पर आधारित होता है। अगली प्रस्तुति लखनऊ का मंजुला की लोक गायन मेरे मन हैं राम मेरे तन में हैं राममेरी कुटिया मां आना मेरे रामजी आजा मेरे रामजी तेरा इंतजार है, मेरी लाली चुंद्रया मा को भा गई,मर्यादा पुरुषोत्तम राजा रामचंद्र भगवान हो,बजरंग वाली सोचे लगले बामंधवे तो शान हो जाई द्वारा प्रस्तुत किया गया ।