बस्ती। मेडीकल कॉलेज के पीआईसीयू में नर्सों एवं टेक्नीशियन की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। कुछ ऐसा ही मामला रविवार की रात में हुआ। जहां नर्स एवं टेक्नीशियन की लापरवाही के दौरान बच्चे की मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव रखिया निवासी अजय कुमार की पत्नी को प्रसव के लिए महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार सुबह सामान्य प्रसव हुआ। पर बच्चे की तबियत खराब बताया गया। उसके बाद महिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को देखते हुए रिफर मेडिकल कॉलेज कैली के लिए कर दिया गया।
उक्त घटना में परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम को डॉक्टरों के देखने के बाद पीआईसीयू में भर्ती कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि बच्चे की हालात में सुधार भी दिखने लगा। लेकिन उसी रात में लगभग 4 बजे पीआईसीयू में आक्सीजन मशीन अचानक बंद हो गया। उसके बाद बच्चे के परिजनों ने बार बार स्टॉप नर्स व अन्य कर्मियों को बताया लेकिन कोई आने को ही तैयार ही नहीं हुआ। घंटो बीत जाने के बाद अस्पताल के कर्मी देखने आए तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिससे बच्चा हाथ से निकल चुका था। इसके बाद परिजनों ने लापरवाही के देखते हुए हंगामा शुरू कर दिया। यह हंगामा लगभग दोपहर तक चला। और इसकी शिकायत डॉक्टर से की डॉक्टर ने परिजनों से कहा की इसकी शिकायत सीएमएस अच्युत नारायण प्रसाद से करने का सलाह दिया। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत सीएमएस से की। शिकायत मिलते ही सीएमएस ने उक्त कर्मियों के ऊपर कार्यवाही करने बात परिजनों से कही।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने की तत्काल कार्यवाही।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज कुमार ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर उक्त कर्मियों से अल्टीमेटम देते हुए फटकार लगाई और कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जांच टीम भी गठित कर दिया। साथ में यह बताया की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन कर्मियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।