पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी – एसडीएम

बस्ती। सोमवार को दुबौलिया विकासखण्ड के नचना गांव स्थित इण्डियन पब्लिक स्कूल के प्राँगण में पर्यावरण दिवस के अवसर पर कैलाश नाथ दूबे की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में बड़ी संख्या में पौधे भी लगाए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम हर्रैया गुलाब चन्द्र,विशिष्ट अतिथि जिला वन अधिकारी नवीन शाक्य,वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल,कर्नल केसी मिश्र,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी,राजेश त्रिपाठी, भावेष पाण्डेय,प्राथमिक शिक्षक संघ हर्रैया के अध्यक्ष सन्तोष कुमार शुक्ल आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया है। इसे सहेजकर रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

प्रकृति के द्वारा प्रदत्त पर्यावरण के विरुद्ध कार्य करने की वजह से पर्यावरण को नुकसान हुआ है। इसलिए हमें एकजुट होकर पर्यावरण के सुधार के लिए प्रयास करने चाहिए।

वक्ताओं ने कहा कि प्रकृति का हमारे जीवन में बहुत महत्व है क्योंकि ये पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ ही हमें जीवन जीने के लिए स्वच्छ वातावरण प्रदान करते है। कार्यक्रम का संचालन अनुराग शुक्ल ने किया।

कार्यक्रम में अर्जुन उपाध्याय, रवीश कुमार मिश्र, विवेक कान्त पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, वेद प्रकाश मिश्र, अरुण शुक्ल, सन्तोष शरण महराज, आनन्द शुक्ल, इन्द्रमणि सिंह, विनोद गौतम, विमल तिवारी, मोहित, वन्दना त्रिपाठी, पवन, विनोद, अमित शुक्ल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *