बस्ती 27 फरवरी जनपदीय एसओजी टीम/सर्विलांस टीम एवं थाना वाल्टरगंज की संयुक्त कार्यवाही में गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित व रूपये 25000/- का पुरस्कार घोषित/वांछित अभियुक्त को एक अदद मोटरसाइकिल बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष वाल्टरगंज रामफल चौरसिया, प्रभारी एसओजी टीम उमाशंकर त्रिपाठी व प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकान्त के संयुक्त कार्यवाही में थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 134/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर से सम्बन्धित वांछित व रूपए 25000/- का ईनामिये अभियुक्त रणधीर यादव पुत्र शमशेर यादव निवासी ग्राम खरुवईया थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर को आज दिनांक 27.02.2024 को थानाक्षेत्र वाल्टरगंज के गौरा तिराहे से समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय रवाना कर दिया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त रणधीर यादव पुत्र शमशेर यादव निवासी ग्राम खरुवईया थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 38 वर्ष का निवासी है।