स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे

आज दिनांक 27 फरवरी 2024 को बी एन सिंह स्मारक महाविद्यालय पुवासी महाराजपुर कुंडा प्रतापगढ़ में बी0ए0 के छात्र,छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम मुख्य अतिथि एवं प्रबधक द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं बी एन सिंह ग्रुप ऑफ इंटीट्यूशंस के निदेशक/मुख्य ट्रस्टी श्री विनोद कुमार सिंह(पुलिस उपाधीक्षक,से0नि0) रहे । स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे । उक्त कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा पात्र अभ्यर्थियों को वितरित किए गए स्मार्टफोन के सकारात्मक उपयोग एवं सोशल साइट्स के प्रयोग के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया । कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री अमित सिंह द्वारा किया गया । प्रबंधक श्री यशवंत बहादुर सिंह द्वारा सभी को बधाई दी गई तथा मुख्य अतिथि अतिथि द्वारा धन्यवाद दिया गया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार सिंह प्रवक्ता श्री बृजेश सिंह, श्री बृजेन्द्र शर्मा,अशोक सिंह, नीरज कुमार,जयेंद्र प्रताप,अश्वनी सिंह सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *