बहराइच महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुई आशा व आशा संगिनी

थारू जनजाति के कलाकरों व छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा

सरिता यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया कत्थक नृत्य

आयुक्त देवीपाटन ने प्रदर्शनी पण्डाल का किया अवलोकन

बहराइच –  जनपद की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं पौराणिक महत्व को सहेजने तथा आमजन से साक्षात्कार कराये जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 27 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले 03 दिवसीय बहराइच महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा रामेश्वर मिश्र ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, अपर जिलाधिकारी गौरवं रंजन श्रीवास्वत, मुख्य राजस्व अधिकारी दीपेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया व अन्य अधिकारियों के साथ गेद घर मैदान पहुंचकर बहराइच महोत्सव में विभिन्न विभागों तथा महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया।

बहराइच महोत्सव के दूसरे दिन गेंदघर मैदान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किये गये आशा सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा व आशा संगिनियों, बीसीपीएम को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व पुरस्कार धनराशि का डेमो चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में विकास खण्ड फखरपुर के बीसीपीएम, 03 आशा संगिनी तथा प्रत्येक ब्लाक से तीन-तीन आशा को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः पांच, दो व एक हज़ार, आशा संगिनी को क्रमशः पांच, तीन व दो हज़ार तथा बीसीपीएम को रू. पांच हज़ार का पुरस्कार प्रदान किया गया।

बहराइच महोत्सव के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड नाटक तथा जनपद पीलीभीत से आये हुए जनजातीय कलाकारों, सरिता यादव द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की प्रस्तुति का दर्शकों ने खूब आनन्द उठाया। जबकि स्थानीय कवियों द्वारा श्रृंगार रस में डूबी हुई रचनाओं तथा मेंहदी प्रतियोगिता ने भी दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। बहराइच महोत्सव के दूसरे दिन की शाम को जसवीर सिंह के बाबरा बैण्ड, सुश्री लया सक्सेना द्वारा फूलों की होली, गोपाल तिवारी द्वारा बाॅलीवुड गायन साथ-साथ ब्लाक बस्टर कार्यक्रम काव्य संध्या में बड़ी तादाद में दर्शक पहुंचने की उम्मीद है। कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवियों पद्मश्री सुनील जोगी, अरूण जैमनी, प्रताप फौजदार, शम्भू शिखर, स्वयं श्रीवास्तव, सुश्री मर्णिका दूबे, विकास बौखल एवं गजेन्द्र प्रियांशु सहित अन्य कवियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *