अनुराग लक्ष्य, 27 फरवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
त्वारीख शाहिद है इतिहास साक्षी है कि जब जब इंसान किसी भी छेत्र में अपनी असाधारण प्रतिभा को दर्शाता है तो एक दिन ज़रूर ऐसा होता है कि उसकी प्रतिभा का मूल्यांकन होने लगता है। ऐसी ही एक प्रतिभा संजय वत्सल की शक्ल में हमें मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में भी देखने को मिलती है। जो निरंतर डायरेक्शन के छेत्र में दिन बदिन को अपने आपको बेहतर से बेहतर बनाकर पेश कर रहे हैं। इसी का नतीजा यह है कि बीती शाम , ग्रीन सिनेमा, 2024 का अवार्ड उन्हें फिल्म ,आग और सुहाग, के बेस्ट निर्देशन के लिए दिया गया।
मुंबई में संपन्न हुए इस सम्मान समारोह में best bebu directer का सम्मान संजय वत्सल के डायरेक्टर रजनीश मिश्रा, गायिका प्रियंका सिंह, PRO संजय भूषड पटियाला के हाथों गरहड किया।
बताते चलें कि संजय वत्सल भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के डायरेक्शन में अपनी सक्रियता बराबर बनाए हुए हैं।