बस्ती। भारत स्काउट और गाइड नेशनल हेड क्वार्टर नई दिल्ली के तत्वाधान में महराजगंज जनपद में आयोजित नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प में आईटी का बोलबाला रहा, प्रादेशिक आईटी हेड अदनान हाशमी, प्रादेशिक आईटी सहायक सूरज कुमार ने राष्ट्रीय एकता शिविर का यूट्यूब पर किया सीधा प्रसारण कर अन्य लोगों को भी ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़ने का अवसर प्रदान किया, उनके प्रयासों के लिए नेशनल हेडक्वार्टर की तरफ से सम्मानित किया गया, नेशनल के स्टाफ के रूप में अपना सराहनीय योगदान देने के लिए जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पांडेय को नेशनल हेडक्वार्टर नई दिल्ली के डायरेक्टर राजकुमार कौशिक एवं अन्य पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र, मोमेंटो, थैंक्स लेटर देकर सम्मानित किया, शुभ चिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया।