संतकबीरनगर-शहर कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कांटे चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 28 बुधा कला चौराहे के निकट रविवार की सुबह करीब 6 बजे लखनऊ से गोरखपुर की तरफ जा रही तेज़ रफ्तार अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही पिकअप ड्राइवर अमन शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला (लगभग 28 वर्षिय) निवासी-टेहुरिका गर्री,थाना रामनगर जनपद बाराबंकी की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पिकअप ड्राइवर को नींद आ गई थी जिसके कारण पिकअप सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई जिससे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चौराहे के आस पास के लोग दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं सूचना पाकर कांटे चौकी प्रभारी हरेंद्र नाथ राय एवं कांस्टेबल दूर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा एनएएचआई की मदद से पिकअप में फंसे ड्राइवर को क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्यवाही में जुटी पुलिस।वहीं दुर्घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई।