बस्ती। विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए जिले भर में योग शिक्षक अपनी योग कक्षाओं में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि जिले में चल रही कक्षाएं लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में भी बताया जा रहा है।
इस कड़ी में चारों तहसीलों में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराते हुए योग शिक्षक लोगों को स्वस्थ रहने के लिए घरेलू नुस्खे भी बता रहे हैं। इसी कड़ी में मंडवानागर में योग शिक्षक विजय कुमार ने बताया कि आज लोग अंग्रेजी दवाओं से ऊब रहे हैं पर योग और आयुर्वेद के शरण में बड़ी मुश्किल से आ रहे हैं। जबकि योग एक निःशुल्क चिकित्सा पद्धति है जो सभी रोगों के लिए एक विशेष योगासन प्राणायाम उपलब्ध है। सुभाष चन्द्र आर्य जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति बस्ती ने आर्य समाज गांधी नगर बस्ती में साधकों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराते हुए कहा कि इसे दैनिक जीवन में अपनाने से हमेशा स्वस्थ, निरोगी व प्रसन्न रह सकते हैं। इसमें महिलाओं की भूमिका की चर्चा करते हुए कामना पाण्डेय जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति बस्ती ने बताया कि जिले में महिला शिक्षिकाओं ने भी विश्व योग दिवस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है अपने योग कक्षाओं के माध्यम से जनजागरण कर रही हैं। उन्होंने आमजनमानस को अपने निकटतम योग कक्षाओं में शामिल होने का निवेदन किया।