महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या प्रभु श्री राम की पावन धर्म नगरी में हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करने आई खुशी कुमारी पुत्री ब्रह्म प्रकाश केसरी ग्राम झरिया जिला धनबाद झारखंड की निवासी हैं जो अयोध्या मंगलवार होने के कारण दर्शनार्थीयो की संख्या सामान्य से अधिक होने के कारण उनका कहीं पर्स गिर गया। जिसमें उनका आईडी कार्ड, पास बुक,मोबाइल व रुपये थे।जो कि इस समय स्पेशल ड्यूटी में लगी हुई उपनिरीक्षक आशा शुक्ला थाना मवई अयोध्या को सूचना मिला तो उनके व पुलिस के अथक प्रयास के बाद मिला। जो उस युवती को बुला करके ससम्मान सहित वापस दिया गया।