लकी ड्रॉ में अरविंद यादव ने जीता मोबाइल 

बनकटी। स्नेहा फिलिंग स्टेशन के नियमित ग्राहक देईसांड निवासी अरविंद यादव भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रायोजित लकी ड्रॉ डीजल ग्राहकों के लिए उपहार… डीजल भरवाए मोटरसाइकिल , मोबाइल इनाम पाये योजना के अन्तर्गत मोबाइल विजेता बने। स्नेहा फिलिंग के मैनेजर धनंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने एक मेगा लकी ड्रॉ की योजना 14 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक की अवधि के लिए सभी भारत पेट्रोलियम के पम्प पर लांच की जिसमें सर्वाधिक डीजल भराने वाले ग्राहकों को मोटरसाइकिल तथा अन्य को फोन देने का प्राविधान था अरविंद जी को इनाम जीतने का जूनून रहा जिसका प्रतिफल मिला। अरविंद ने भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के समस्त पदाधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि भारत पेट्रोलियम तेल कम्पनियों में सबसे बड़ा ब्रांड है इनके पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की सुरक्षा तेल की शुद्धता और विश्वसनीयता है। अरविंद के पुरस्कृत होने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दोड पडी। बधाई देने वालो में मुख्य रूप से डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल, पूर्व चैयरमेन स्नेहलता पाल, डा अजीत प्रताप सिंह, उमेश श्रीवास्तव, रामकृपाल चौरसिया, पन्नेलाल यादव, शिवकुमार चौधरी, प्रकाश पाल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *