चित्रकूट(आरएनएस)। जिला अस्पताल में सोमवार को बुखार के चलते वृद्धा व किसान की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को अपने घर ले गए। इसके अलावा छह मरीज भर्ती हुए।
इन दिनो मौसम में परिवर्तन के चलते खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल में बुखार के चलते कर्वी कोतवाली अंतर्गत पुरानी बाजार निवासी जुबैदा बेगम (70) के पुत्र कफील खां ने रविवार की रात को भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के शीतलपुर तरौंहा निवासी बद्री प्रसाद (52) को सोमवार की सुबह पुत्र आशुतोष सिंह ने बुखार के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव अपने घर ले गए। इसके अलावा गोंडा निवासी छोटेलाल (40), रामनगर निवासी शिवप्रकाश (50), चंद्रगहना निवासी जानकी देवी (35), बिहरवां निवासी चुन्नी देवी (50), सोनेपुर निवासी राकेश का दो वर्षीय पुत्र जितेंद्र व चकला निवासी उमेश का दस वर्षीय पुत्र मोनू को भर्ती कराया गया है।