जिंक और ओआरएस को अपने बच्चों को अवश्य पिलाये – राम गोविन्द मौर्य

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अम्बेडकरनगर l डेटॉल डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के अंतर्गत लीड गुलाबी दीदी का एक दिवसीय प्रशिक्षण रेकिट इंडिया और जागरण पहल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित परियोजना डेटॉल डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के अंतर्गत अंबेडकरनगर के बसखारी ब्लॉक के पिपरी बिशुन पर गांव में लीड गुलाबी दीदी नीरज मौर्य ने 25 महिलाओ को विश्व स्वास्थ्य संगठन के सात सूत्रों पर प्रशिक्षण दिया जो निम्नलिखित है l साबुन से हाथ धोना,शौचालय को साफ सुथरा रखना , टीकाकरण , स्तनपान , जब स्वच्छ जल , जिंक और ओ आर एस का महत्व और बनाने के तरीकों पर चर्चा किया जिसके माध्यम से उपस्थित 25 गुलाबी दीदी द्वारा समुदाय को दस्त प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जा रहा है।ब्लॉक बसखारी में 800से 1000 महिलाओ को विश्व स्वास्थ्य संगठन के सात सूत्रों पर ,दस्त प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।ब्लॉक बी सी राम गोविंद मौर्य ने सभी महिलाओ को अपने आस पास 0से5 वर्ष तक के बच्चो को दस्त की रोकथाम पर जानकारी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *