प्रयागराज (आरएनएस)। इलाहाबाद हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने आज सोमवार को शपथ ग्रहण किया। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंची थीं और उन्होंने मुख्य न्यायाधीश पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रयागराज के प्रभारी मंत्री व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। समारोह इलाहाबाद हाईकोर्ट में आयोजित हुआ। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमके गुप्ता समेत अन्य न्यायाधीश व अधिवक्ता भी शामिल रहे।