बस्ती । 5 फरवरी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने योगी सरकार द्वारा सदन में पेश किये गये आठवे बजट को ऐतिहासिक बताते हुये कहा कि बजट में गांव, महिला, युवा और रोजगार सृजन पर जिस प्रकार से जोर दिया गया है इससे प्रदेश के विकास में और तेजी आयेगी।
दयाराम चौधरी ने कहा कि 7.36 लाख करोड़ से अधिक का बजट यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। बजट में अयोध्या, काशी, मथुरा के साथ ही महाकुंभ के लिये विशेष बजटीय प्राविधान से आस्था और पर्यटन को नये पंख लगेंगे। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बजट को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम को समर्पित कर संकेत दे दिया है कि भाजपा ही सुराज और राम राज्य की स्थापना करने में सक्षम है।