बस्ती 3 फरवरी 2024 जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने कप्तानगंज विकासखंड के बढ़नी मिश्र ग्राम का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने प्राइमरी स्कूल, जूनियर हाईस्कूल, एएनएम सेंटर, मत्स्य तालाब, हेल्थ वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र एवं पंचायत भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया। यहां पर सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई। इसके लिए उन्होंने ग्राम प्रधान के प्रयासों की सराहना किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीएम कमलेश चंद्र, तहसीलदार हर्रैया, बीडीओ वर्षा बंग, ग्राम स्तरीय कर्मचारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।