बस्ती – सरस्वती_विद्या_मंदिर_वरिष्ठ_माध्यमिक_विद्यालय रामबाग बस्ती में आज सनातन धर्म संस्था बस्ती द्वारा आयोजित #श्रीरामलीला_महोत्सव चतुर्थ वर्ष के मंचन में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण_पत्र और स्मृति चिह्न वितरण किया गया। प्रमाण पत्र वितरण विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि सनातन धर्म संस्था बस्ती द्वारा बस्ती क्लब में विगत दिनों श्री रामलीला का मंचन हुआ था जिसमें विद्यालय के अनेक छात्रों ने सहभाग किया था, जिन्हें आज संस्था ने विद्यालय में आकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह को भी श्री पंकज त्रिपाठी जी द्वारा स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।