मकस कहानिका ने मनाया श्याम कुंवर भारती एवम प्रियंका संदीप गुप्ता का जन्मदिन 

मकस कहानिका परिवार के संस्थापक वरि. कवि/सामाजिक कार्यकर्ता श्याम कुंवर भारती एवं  प्रियंका गुप्ता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मकस कहानिका बंगाल इकाई द्वारा एक भव्य आनलाइन कवि सम्मेलन 30 जनवरी शाम 7:00 बजे आयोजित किया गया।।

गोष्ठी के मुख्य अतिथि हिमांशु शेखर ब्यूरो प्रमुख, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल गहलोत जी मथुरा (पूर्व प्राचार्य एवं शोध निदेशक) को बनाया गया ।

इन दोनों महान हस्तियों को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान की हिंदी भाषा के ऊपर भी चर्चाएं की गई।

श्याम कुमार भारती ने अपनी सुर मधुर आवाज में देवी गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं, अतिथियों का स्वागत भाषण नवेद रजा जी ने किया। जय कृष्ण मिश्रा “चैतन्य “अंतरराष्ट्रीय संयोजक (दुबई) ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देते हुए (दुबई) के वर्तमान स्थिति के ऊपर भी चर्चाएं की।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पा मिश्रा आनंद द्वारा सरस्वती वंदना से हुया, इस अवसर पर हिमांशु शेखर जी ने भी अद्भुत काव्य पाठ किया।  पहली बार जुड़े गोपाल चंद्र सागर ने भी सभी अतिथियों का अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया। इस अवसर पर शिखा गोस्वामी जी का विशेष योगदान रहा। जन्मदिवस के अवसर पर रजनी कटारे एवं करुणा जी ने भी जन्म दिवस की बधाइयां देते हुए उनके लिए लंबी उम्र की कामना की मौके पर राजेंद्र जी, नरेंद्र जी मधुमिता, प्रतिभा जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सभा अध्यक्ष रजनी प्रभा संपादक ने किया जबकि संचालन ईशू कुमार सिंह “उपदेश” ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से करुणा तिवारी जी , रामनिवास तिवारी आशु कवि मध्यप्रदेश, कृष्णानन्द कनक, पटना, प्रीतम कुमार झा, वैशाली , एडवोकेट सुनील श्रीवास्तव “बेचारा”, अमेठी ,सुधीर श्रीवास्तव  जय कृष्ण मिश्रा ,रजनी कटारे , रजनी प्रभा,अनिल गहलौत  ,हिमांशु शेखर ,राजेन्द्र आर्य , श्रीमती उमेश नाग , गोपाल दंडौतिया,पुष्पा मिश्रा आनंद ,. दीप्ति गौड़ “दीप” ग्वालियर  , हलचल बालाघाटी, बालाघाट, सुरभि जैन”श्रुति” सतना ने अपनी प्रस्तुतियां दी। आयोजन में प्रीतम झा बिहार राज्य प्रभारी की भागीदारी सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *