बस्ती 29 जनवरी बस्ती जिले में चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है परशुरामपुर थाने के परवरपारा के गांव में 20 सोलर पैनल चोर उठा ले गए वाटर सप्लाई के लिए पंप चलाने हेतु यह सोलर पैनल लगाया गया था आपको बताते चलें कि कंपनी के तरफ से अधिकृत आंजनेय प्रसाद जल निगम गोंडा के तहरीर पर यह जानकारी दी गई है कि 22/ 23 की वह परवरपारा में चेकिंग करने गए थे वहां पहले से लगे 20 सोलर पैनल गायब हो चुके थे पुलिस ने गंभीरता के साथ इस मामले को दर्ज कर जांच कर रही है।