प्रेमिका ने ढाल बनकर बचाई प्रेमी की जान

बस्ती 6 जनवरी  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के अमरडोभा निवासी विकास सिंह ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाया है। विकास सिंह ने एसपी को दिये पत्र में कहा है कि उसका प्रेम सम्बन्ध गांव के ही भागवत यादव की बेटी से चल रहा है, इसे लेकर उसके घर वाले नाराज रहते हैं। गत 2 जनवरी 2024 को जब विकास मजदूरों को देने के लिये 10 हजार रूपये मजदूरी लेकर जा रहा था तो गांव के ही महेन्द्र यादव, शैलेष यादव, प्रदीप यादव, रिकेश यादव आदि ने उसे घेर लिया और जान से मार देने की नीयत से मारने पीटने लगे। उसका 10 हजार नकद, मोबाइल छीन लिया। शोर होने पर जब विकास सिंह की प्रेमिका को इसकी जानकारी मिली तो वह ढाल बनकर खड़ी हो गई और मौके पर पहुंची पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी दिया। विकास सिंह के अनुसार निधि न होती तो उसकी हत्या हो जाती। पुलिस ने निधि का बयान भी रेकार्ड किया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद उसने मुण्डेरवा पुलिस को लिखित तहरीर दिया किन्तु पुलिस ने न तो चोटों का डाक्टरी मुआयना कराया न मुकदमा दर्ज किया। निधि को उसके परिजन कहीं लेकर चले गये है। विकास सिंह को आशंका है कि निधि के परिजन उसकी हत्या भी कर सकते हैं और उसे फर्जी मामलों में फंसाया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *