दैवीय आपदा से बचाव हेतु प्रशिक्षण आयोजित

रामगांव (बहराइच) आज दिन मंगलवार को राजा भैया मैमोरियल महा विद्यालय राजी चैराहा,वंशपुरवा में दैवीय आपदाओं से बचाव हेतू महसी तहसील के उप जिलाधिकारी राकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन द्वारा आयोजित आपदा प्रशिक्षण शिक्षा विभाग राजश्व विभाग,विकास विभाग,आपूर्ति विभाग,व स्वास्थ्य विभाग,वाल विकास विभाग के कर्मचारियों को आपदा प्रशिक्षकों रवि शंकर तिवारी,शोभा राज सिंह,भूपेंद्र सिंह,रमा शंकर ओझा,विनय शुक्ला,आदि आपदा प्रशिक्षकों के द्वारा बाढ़, सूखा,भूकम्प, अग्निकांड,वज्रपात,मानव जनित आपदा,को बहुत ही व्यवस्थित प्रकार से प्रोजेक्टर व आपदा सामग्री लाइफ ब्वाय,लैब जैकेट,बोतल,केले के पत्ते से नाव का निर्माण,स्टेचर,अग्नि समन बाल्टी,बालू की बाल्टी,गैस सिलेंडर का विस्फोट,बाढ़ राहत, आदि की रोक थाम हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।उपरोक्त प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरांत जन जागरूकता फैलाने हेतु अनुरोध भी किया गया।उपरोक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था,उप जिलाधिकारी महसी राकेश कुमार मौर्य,राजश्व निरीक्षक आपदा मालती प्रसाद,मधुसूदन मिश्र,की देखरेख में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय मंत्री विजय कुमार उपाध्याय,भुवनेश्वर पाठक,चन्द्र शेखर नागवंशी,सुरेश कुमार यादव,दिलीप त्रिपाठी,रश्मि खान,पंचायत विभाग से परशु राम वाल्मीकि,संगीता यादव,लालता प्रसाद,सरोज कुमारी,मो०सलमान आदि सफाई कर्मचारी व राजश्व विभाग से लेखपाल उमेश कुमार पाठक,रुद्र देव यादव,कदीर खान,अंकुर श्रीवास्तव,संतोष कुमार,सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।उपरोक्त प्रशिक्षण में आपदा विभाग से चाय,नास्ता,व भोजन की अच्छी व्यवस्था प्रदान किया गया।जलपान व भोजन की व्यवस्था से प्रशिक्षु बहुत ही खुश व संतुष्ट दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *