बहराइच – उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री प्रशान्त वर्मा द्वारा थाना फखरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व सर्किल कैसरगंज के विवेचकों का अर्दली रूम कर विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई ।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री प्रशान्त वर्मा द्वारा थाना फखरपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर नवनिर्माणाधीन बैरक, मेस व थाना परिसर में साफ सफाई का जायजा लिया गया। तत्पश्चात सर्किल कैसरगंज के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया जिसमें महोदय द्वारा विवेचनाओं/आईजीआरएस/पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन/ऑपरेशन त्रिनेत्र इत्यादि की स्थिति की समीक्षा की गई साथ ही लंबित विवेचनाओं के त्वरित/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर क्षेत्राधिकारी कैसरगंज व समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।