बस्ती 24 नवंबर बस्ती जनपद से अलग-अलग समुदाय की दो यवतियों का एक अनोखा मामला सामने आया है दोनों यूवतियों ने एक साथ रहने की क़सम खाई है। इतना ही नहीं बस्ती की कोतवाली में दोनों यूवतियों का कई घंटे तक ड्रामा चला दोनों पक्षों के गार्जियन समझा बुझा कर अपने साथ इन दोनो को ले जाना चाहते थे लेकिन दोनों ने कहा कि हम दोनों बालिग हैं और 9 साल से एक साथ रह रहे हैं हमें कोई जुदा नहीं कर सकता दोनों पक्ष बेबस हो गए पुलिस भी इस घटना को देखकर है हत प्रभ रह गई इन दोनों यूवतियों ने कहा कि हमारे जीवन में कोई खलल न डालें ,हमारी सुरक्षा की जाए ,और हमें एक साथ रहने दिया जाए क्योंकि हम दोनों 9 साल से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं और हम दोनों एक दूसरे से असीम प्यार करते हैं फिलहाल उनके साथ रहने पर परिजनों को आपत्ति है लेकिन पुलिस ने इन दोनों को समझा बुझा करके भेजा पर इन दोनों ने परिजनों से तंग आकर गुरुवार को अपने ही परिजनों के खिलाफ ही थाने में तहरीर दे डाली अलग-अलग समुदाय के दोनों युवतिया एक की उम्र 25 साल है दूसरी की उम्र 26 साल है। वही पर इनके परिजन इन दोनों युवतियों को हर हाल में अपने साथ रखना चाहते हैं।