बस्ती 24 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बैंक अधिकारियों का नया कारनामा सामने आया है कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक शाखा चाईबारी में लोन देने के नाम पर बैंक प्रबंधक की ओर से गड़बड़ी करने का मामला उजागर हुआ है पीड़िता सीमा सिंह की तहरीर पर बैंक के शाखा प्रबंधक व प्रबंधक लोन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस को दी गई तहरीर में यह बताया गया है कि अभियुक्त गणों द्वारा आवेदिका के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पति द्वारा लिए गए लोन एग्रीमेंट में मृत्यु के बाद आवेदिका का हस्ताक्षर बना दिया जब कि आवेदिका के अनुसार उसने कोई हस्ताक्षर नहीं बनाया उसके बावजूद लोन एग्रीमेंट पर उसके हस्ताक्षर इन लोगों ने कर दिए पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर यह प्राथमिक दर्ज की और गंभीरता के साथ जांच शुरू कर दी है वर्तमान समय में इन दोनों अधिकारीयों का तबादला भी हो चुका है।