अनुराग लक्ष्य, 24 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
जहां चाह वहीं राह, जहां गीत वहीं संगीत। यह कहावत हम और आप आज से नहीं सदियों से सुनते आ रहे हैं और मैं यह दावा करता हूं जो इस राह का मुसाफिर बना, उसे मंज़िल ज़रूर मिली है।
कुछ ऐसा ही कारनामा इलाहाबाद की धरती पर ग्लोबल ग्रीन्स, ग्रीन विज़न प्रोडक्शन कर रही है जो अपना पांचवा एल्बम बाज़ार में लेकर आने को बेताब हैं।
आज उन्होंने क्या खोया क्या पाया तुमने का पोस्टर जारी किया जो जल्द ही शोरोताओं की अदालत में पूर्ण एल्बम के साथ अपनी मधुरता और सौंदर्य का भी बोध कराएगा।
प्रोड्यूसर संजय पृषार्थी ने इसकी पटकथा पर भी अपनी प्रतिभा का पूरी तरह अपनी जिम्मेदारी निभाई है। जो उनके उज्ज्वल भविष्य को भी दर्शाता है।