बस्ती 24 नवम्बर । महिला चिकित्सक के निधन से जनपद के चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण दरवाजा चौराहे के पास सृजन हॉस्पिटल से नर्सिग होम का संचालन करने वाली महिला चिकित्सक डॉ ज्योति ओझा की आज सुबह निधन हो गया।लोगों की माने तो रात 2 बजे के आसपास ज्योति ओझा अपने कमरे में आराम करने गई सुबह जब कमरे का दरवाजा नही खुला तो लोगो ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर उन्हें निकाला वो बेहोशी की हालत में मिली जहा से उन्हें ताहिरा हॉस्पिटल ले गये वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस घटना से चिकित्सा के क्षेत्र व समाज में शोक की लहर दौड़ गई, समाजसेवी रंजीत श्रीवास्तव ने कहा किया यह घटना बेहद दुखद है ज्योति ओझा का असमय चला जाना चिकित्सा के क्षेत्र में भारी छति हुई है