पठान और जवान के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म डंकी को लेकर दर्शक बेसब्र हैं। उनकी इन दोनों ही फिल्मों ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया था।अब इंडस्ट्री से लेकर दर्शकों तक की नजर डंकी पर टिकी हैं, जिसका कुछ ही दिन पहले टीजर जारी हुआ था।अब धनतेरस के खास अवसर पर शाहरुख ने अपनी इस फिल्म के नए पोस्टर साझा किए हैं।
डंकी का निर्माण शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।सोशल मीडिया पर इसकी नई झलकियां साझा कर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने लिखा, हार्डी (शाहरुख) के साथ त्योहारी सीजन का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि त्योहार का असली मजा तो अपनों के साथ ही आता है। एक पोस्टर में लिखा है, अपनों के साथ मनाएं दिवाली तो दूसरे पोस्टर में लिखा है, यह नया साल अपनों दे नाल।
फिल्म के पोस्टर साझा कर शाहरुख ने सोशल मीडिया पर लिखा, बिना ऐसे परिवार के कैसे होगी दिवाली और कैसा होगा नया साल? असली मजा तो साथ चलने, साथ रुकने और साथ ही जश्न मनाने में है। डंकी की पूरी दुनिया हैं ये उल्लू दे प_े!डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। हिरानी की फिल्में जितनी मनोरंजक होती हैं, डंकी उससे भी कहीं ज्यादा मनोरंजक होगी। इस फिल्म में विक्की कौशल भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं।