दर्दनाक हादसाः बस और निजी वाहन के बीच भीषण भिड़ंत, पांच लोगों की मौत

थिरुपाथुर (तमिलनाडु) 11 Nov,  (Rns): तमिलनाडु के थिरुपाथुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां बस और निजी वाहन की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं, क्षतिग्रस्त वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है। collision between bus and private vehicle: जानकारी के अनुसार यह हादसा थिरुपाथुर जिले के वानीयंबाडी के पास हुआ है। यहां तमिलनाडु की सरकारी बस और एक निजी वाहन के बीच अचानक टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दो ड्राइवरों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने एक्सीडेंट को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस यह पता लगा रही है कि ये हादसा कैसे हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *