अगर जीतना है तो बूथ को मजबूत करना होगा -महेंद्र यादव

बस्ती । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शुक्रवार को पार्टी जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये सभी पांच विधानसभाध्यक्षोें को निर्देश दिया गया कि वे बूथ और सेक्टर कमेटी द्वारा मतदाता सूचियों को अपने स्तर पर सघन निरीक्षण करा लें। यदि किसी का नाम छूट गया हो या किसी मृतक का नाम दर्ज हो गया है तो उसे सुधारने की दिशा में अपने स्तर से कार्य करें।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बूथ कमेटियों के पदाधिकारी मतदाता सूची का निरीक्षण कर ले और जिनका नाम न हो उसे बढवाने के साथ ही जिनका नाम कटा हो उसे जोड़वा दें।  कहा कि लोकसभा चुनाव अब दूर नहीं है, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुठ जाय। उन्होने बूथ कमेटियों के गठन पर सघन चर्चा किया।
सपा की मासिक बैठक में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी अतुल, महासचिव मो. स्वालेह,  जावेद पिण्डारी, समीर चौधरी, पंकज निषाद, मो. हारिश, तूफानी यादव, मो. उमर, राघवेन्द्र सिंह, आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कहा कि बूथ स्तर पर मजबूती से ही जीत मिलेगी।
बैठक में मुख्य रूप से अरविन्द सोनकर, राम प्रकाश चौधरी, रजवन्त यादव, रहमान सिद्दीकी, युनूस आलम, राम सिंह यादव, हनुमान गौड़, श्याम सुन्दर यादव, राजदेव  प्रसाद, जर्सी यादव, प्रशान्त यादव, आर.डी. गोस्वामी, कैश मोहम्मद, विजय विक्रम आर्य, फूलचन्द भारती, वैजनाथ शर्मा, लालजीत चौधरी, रामशंकर निराला, गीता भारती, जुवेदा खातून, गौरीशंकर यादव, विनय यादव‘भोला’, बब्बन चौधरी, रिेतेश प्रधान, संजय गौतम, रिन्टू यादव, घनश्याम यादव, देवनाथ यादव, जान मोहम्मद, धु्रवचन्द्र चौधरी, राजेश आर्य, अनवर जमाल, राजेश पटेल  आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *