एक दर्जन से ऊपर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बस्ती 3 नवंबर बस्ती जनपद   में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर सत्रह लोगों पर केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की है। वाल्टरगंज पुलिस ने डमरुआ जंगल कैनपुरा गांव निवासनी ऊषा देवी की तहरीर पर गांव की ही रीता व विश्राम के खिलाफ धमकी व मारपीट का केस दर्ज किया है।
इसी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में सोमना देवी के घर में घुस कर बाबूराम व सत्येन्द्र ने पिटाई कर दी। पुलिस ने सोमना देवी की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। परसरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुर गांव निवासी हासिम ने मोहम्मद फारुख, जैबुनिशां, शाकरुन व कलामुद्दीन निवासी ग्राम हैदराबाद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पैकोलिया पुलिस ने जमिला बानो निवासनी पुरैना खास की तहरीर पर गांव की ही अजमतुननिशा, सहाना बानो के उपर केस दर्ज कराया है। कलवारी थाना क्षेत्र के सिसवारी बदन सिंह गांव की गीता ने पड़री गांव निवासनी आशा देवी पर केस दर्ज कराया है। नगर थाना क्षेत्र के तेलीगंज चौराहा (बढ़नी) में रंजिश को लेकर अभय मिश्रा को पांच लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अभय की तहरीर पर रुपचन्द यादव, चन्दू यादव, प्रेम, सचिन चौधरी व संदीप यादव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। दुबौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सहिजनपुर में जमीनी विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने पुलिस ने पाटनदेवी की तहरीर पर हरिशंकर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसी थाना क्षेत्र के नानकार गांव निवासी अखण्ड प्रताप सिंह ने तहरीर देकर गांव के ही अमित चौधरी के खिलाफ तहरीर देकर 150 लाख रुपये उधार वापस नहीं करने और धमकी देने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *