अनुराग लक्ष्य, 3 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
यह सियासत भी अजीब शय है साहब, इसके दांव पेंच का भी कोई जवाब नहीं। महाराष्ट्र की सरजमीन पर मराठा आंदोलन थामने का नाम ही ले रहा है। आरक्षण की मांग को लेकर जगह जगह राज्य में हिंसक घटनाओं का सिलसिला अभी तक जारी हैं।
मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार्वको सर्व दलीय बैठक बुलाई, जिसके कारण राज्य में राजनीत की तस्वीर में उतार चढाव देखने को मिल रहा है।
राज्य में मराठा आरक्छड की वजह से हिंसक घटनाओं की रोक थाम के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सर्व दलीय बैठक बुलाई, मगर हैरानी की बात यह है कि इस बैठक में उद्धव गुट के किसी नेता को नहीं बुलाया गया।
इस बात पर उद्धव गुट के नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत ने अपना विरोध जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखा और कहा कि, इस सरकार का क्या करें, ।
संजय राउत ने आगे यह भी कहा कि मुख्य मंत्री ने सारे गुट के नेताओं को बुलाया लेकिन उद्धव गुट के किसी भी नेता को इस सर्व दलीय बैठक में शामिल नहीं किया।