बस्ती 2 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत बन रहा स्टेडियम का छत बल्ली खिसकने से भर भरा कर गिर गया। छत के मलवे में दबकर मजदूर रामलौट निवासी नगर थाना की मौत हो गई है तथा साथ में काम कर रहे हैं एक मजदूर को चोट भी आई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह स्टेडियम करोड़ की लागत से बन रहा है।