बस्ती 2 नंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के छावनी थाना अंतर्गत थाना अंतर्गत पेड़ से लटकता हुआ 58 वर्षीय व्यक्ति का शव वरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार भरथपुरवा गांव के निवासी संतराम 58 वर्ष का गमछा के सहारे लटकता हुआ बेर के पेड़ से शव मिला शव को देखते ही ग्रामीणों में सनसनी सी फैल गई और देखते ही देखते सड़क के किनारे सैकड़ो ग्रामीण पहुंच गए ग्रामीणों की सूचना पर छावनी की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पता चला है कि संतराम पहलवानी भी करते थे और बहुत अच्छे नेक दिल के इंसान थे उनके मरने से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है