क्रीड़ा प्रतियोगिता व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण – दीपेंद्र नाथ चौधरी

 बस्ती – महिला पी जी कॉलेज बस्ती में सिद्धार्थ विश्विद्यालय संबद्ध महाविद्यालय की अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता प्रो० सुनीता तिवारी प्राचार्या महिला पी०जी० कॉलेज बस्ती की अध्यक्षता एवं कुशल मार्ग दर्शन और निर्देशन में आयोजित की गई है।

  कार्यक्रम की संयोजक शारीरिक शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य डॉ०सन्तोष यदुवंशी थीं

   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक श्री दीपेंद्र नाथ चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री बी०एन० मिश्र, शिव हर्ष किसान पी जी कॉलेज बस्ती की प्राचार्या प्रो रीना पाठक, ए पी एन पी जी कॉलेज बस्ती के प्राचार्य प्रो अभय प्रताप सिंह,बस्ती के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ०पंकज सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी विजय श्रीवास्तव का आगमन हुआ।

    कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा भूमि पूजन एवं मंत्रोच्चार के साथ हुआ।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती एवं मेजर ध्यानचन्द्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा दीप मन्त्र एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

  महाविद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अपर पुलिस अधीक्षक श्री दीपेंद्रनाथ चौधरी एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा स्मृति चिह्न(मोमेंटो) एवं बैच लगाकर किया गया,साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

तत्त्पश्चात महाविद्यालय परिसर में पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा महाविद्यालयी ध्वज चढ़ाया गया। साथ ही कार्यक्रम की संयोजक डॉ०सन्तोष यदुवंशी द्वारा खेल में आये समस्त प्रतिभागियों को खेल की शुचिता बनाये रखने के लिए शपथ दिलाई गयी

तत्त्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शशि द्वारा ठुमरी गीत प्रस्तुत किया गया एवं महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा चक दे इंडिया एवं जय हो पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक श्री दीपेंद्रनाथ चौधरी जी ने प्रतिभागी छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा-“प्रतिभा के साथ साहस का होना जरूरी है क्रीड़ा प्रतियोगिता व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है,

शिक्षा तो ज़रूरी है लेकिन यदि आपमे कुशलता है तब आप बिना शिक्षा के भी सफलता हासिल कर सकते हैं। साथ ही दृढ़ क्षमता ही हमें आगे ले जाती है।”

मुख्य अतिथि जी के उद्बोधन के पश्चात खो-खो क्रीड़ा प्रतियोगिता सिद्धार्थ विश्वविधालय के पर्यवेक्षक डॉ राजेंद्र बौद्ध के देख रेख में आरम्भ हुआ 

इस खो-खो प्रतियोगिता में महाविद्यालय में कुल 7 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, हीरालाल पी०जी० कॉलेज सन्त कबीर नगर,महारानी लाल कुंवर पी०जी०कॉलेज बलरामपुर,ए०पी०एन०पीजी० कॉलेज बस्ती,शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज, बस्ती,मातारानी रुमाली देवी महिला महाविद्यालय, राजेन्द्र प्रसाद ताराचंद पी०जी०कॉलेज, महराज गंज,महिला पी जी कॉलेज बस्ती आदि टीमें शामिल थीं।

समस्त टीमों ने पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ खेला। 

   प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महाराज लाल कुंवर पीजी०कॉलेज बलरामपुर, द्वितीय स्थान शिवहर्ष किसान पी०जी०,बस्ती तथा तृतीय स्थान राजेन्द्र प्रसाद ताराचंद पी०जी० को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ नूतन यादव,कु० प्रियंका सिंह एवं श्री अनुराग पांडेय के द्वारा किया गया। 

  कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र के सहायक आचार्य डॉ०रघुवर पांडेय ने किया

   क्रीड़ा समिति का कार्यभार डॉ० सुहासिनी सिंह,डॉ रुचि श्रीवास्तव एवं श्री अरुणमणि त्रिपाठी ने संभाला।

अनुशासन समिति का कार्यभार डॉ०स्मिता सिंह ने संभाला।

सांस्कृतिक समिति का कार्यभार डॉ सुधा त्रिपाठी एवं श्रीमती श्वेता पांडेय को प्रदान किया गया था।

  इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ० सीमा सिंह,डॉ० रुचि श्रीवास्तव, नेहा परवीन,डॉ०प्रियंका पांडेय,श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, डॉ कमलेश पाण्डेय, श्वेता पांडेय,कर्मचारी संघ अध्यक्ष, सूर्या उपाध्याय,श्रीमती पूनम यादव,अनामिका मिश्र,शांभवी के साथ महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही।

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *