बस्ती 31 अक्टूबर केरल में ब्लास्ट के बाद परिक्षेत्र के तीनों जिले में पुलिस सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। खासतौर पर भारत- नेपाल सीमा पर आने-जाने वाले लोगों की अनिवार्य रूप से तलाशी लिए जाने का फरमान जारी किया गया है। शापिंग मॉल, धार्मिक और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस अलर्ट दिखी। पैदल मार्च कर संदिग्धों से रोककर पूछताछ की गई। धार्मिक स्थलों और पब्लिक प्लेसेज में पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश आईजी रेंज रामकृष्ण भारद्वाज ने जारी किया है। गौरतलब है कि केरल में रविवार को एक प्रार्थना सभा के दौरान ब्लास्ट के बाद रेंज में भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी हुआ। पुलिस अधिकारी आनन-फानन में फील्ड में उतरें। टीमें बनाई गईं और धार्मिक स्थलों से लेकर सार्वजनिक जगहों पर चौकसी बढ़ाई गई। धार्मिक स्थल खास कर चर्च की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर आईजी ने दिया है। सोमवार को दिन भर रेंज में पुलिस अधिकारी टीमों की तैनाती का निरीक्षण करते रहे।