बाल्मीकि जयंती पर 11 स्थानो पर रामायण पाठ करते हुए मनाई गई जयंती

 

अयोध्या 28 अक्टूबर वाल्मीकि की जयंती पर  अयोध्या शोध संस्थान के संयोजन में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी अयोध्या के विभिन्न 11 मुख्यस्थलों पर संगीतमई रामायण का पाठ के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में क्रम में शिव पूजन शुक्ला द्वारा जय आदि कवि जय शब्द रवि छंद छवि जय गुरु चरण एवम लंका जीत के राम की सेना वन से चली सीता अनुज सहित प्रभु आए आज अवध की गली आदि भजनों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया । कार्यक्रम के मुख्य स्थान वाल्मीकि भवन, हनुमान बाग, जानकी महल ,दिगंबर अखाड़ा, वेद मंदिर ,सूर्यकुंड, वाल्मीकि भवन ,हरिधाम पीठ , गुप्तार घाट ,राम जानकी मंदिर, भरत कुंड ,तिवारी मंदिर, जालपा मंदिर हैं जहां रामायण का पाठ हुआ । कार्यक्रम का संयोजन

आशीष मिश्रा जन संपर्क अधिकारी डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा , एवम अयोध्या शोध संस्थान की रूपाली श्रीवास्तव द्वारा सभी गुरु वृंद एवम अतिथियों का माल्यार्पण कर एवम पटका ओढ़ा कर धन्यवाद अर्पित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *