2773 जोड़ो का होगा सामूहिक विवाह प्रयागराज में

प्रयागराज 24 अक्आटूबर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कन्याओं का विवाह और उनका कन्यादान  योगी सरकार की तरफ से इस बार नवंबर महीने के बाद सम्पन्न होगा। प्रयागराज जिला प्रशासन ने इसे  लेकर  अभी से तैयारी शुरू कर दी है।  शासन की तरफ से  प्रयागराज में सामूहिक विवाह का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया है।
यूपी में निर्धन परिवारों को उनकी बेटियो का विवाह संपन्न कराने के लिए शुरू की है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत इस बार अभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रयागराज की जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा सिंह बताती हैं कि
 इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए प्रदेश के लिए 109883 लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। जिसमें प्रयागराज में 2773 जोड़ों के सामूहिक विवाह शुभ मुहूर्त माह नवम्बर 2023 के बाद निकलवाकर संपन्न कराए जायेंगे।
इस योजना का लाभ निराश्रित, निर्धन और जरूरतमंद बेटियों को  मिलेगा। इसके लिए पात्रता में कन्या का अविवाहित  अथवा विधवा अथवा तलाकशुदा सभी शामिल हैं। इसके अलावा इस योजना का लाभ प्रदेश के उन सभी परिवारों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय दो लाख रुपये तक हो और कन्या की आयु 18 एवं वर की आयु 21 वर्ष से अधिक है। विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो दिव्यांग हो, उसको प्राथमिकता भी दी जाएगी। योजना में पारदर्शिता  कायम रखने के लिए आवेदन की  ऑफलाइन व्यवस्था को खत्म कर ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था लागू की गई है। योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट  पर आधार डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जन सुविधा केंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, साइबर कैफे, निजी इंटरनेट केंद्र अथवा विभाग वेबसाइट से स्वयं भर सकते हैं। आवेदन विवाह की निर्धारित तिथि के न्यूनतम एक सप्ताह पहले ही करना होगा। लक्ष्य से अधिक आवेदन होने पर ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर सामूहिक विवाह सम्पन्न कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *