अयोध्या आज दुर्गा प्रतिमा विर्सजन शोभा यात्रा में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद शामिल हुए जीआईसी से फतेहगंज बजाजा ,चौक होते हुए रिकाबगंज चौराहा सहित जगह जगह भंडारे में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया! महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक मिल्कीपुर के साथ महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, महानगर उपाध्यक्ष राकेश पांडे, जिला सचिव गौरव पांडे, अमृत राजपाल,संजीत सिंह, अंशू सिंह, शिवांशु तिवारी, करन यादव मुन्नू, मुकेश यादव, रजत गुप्ता, अक्षत श्रीवास्तव, पार्षद अखिलेश पांडे, विशाल पाल टिंकू, फरीद कुरैशी,शाहबाज लकी, शशांक यादव,पंकज पांडे, ज्ञानेंद्र शुक्ला,संटी तिवारी, इत्यादि लोग मौजूद थे राकेश यादव एडवोकेट प्रवक्ता
समाजवादी पार्टी महानगर अयोध्या।