अनुराग लक्ष्य, 17 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
बच्चों की रंग बिरंगी दुनिया को गुब्बारों ने हमेशा उत्साह और उमंग से भरने में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन यही रंग बिरंगी दुनिया देखते ही देखते धमाकों और आग की लपटों में तब्दील हो जाए तो मानवीय संवेदनाओं की आंख फटी की फटी रह जाती है।
जी हां, यह मंज़र देखकर राहगीर अस्ताब्ध रह गए, बच्चों की अपनी रंग बिरंगी दुनिया एक पल में धुएं और शोलों में तब्दील हो गई और एक गरीब जो गुब्बारा बेचकर अपने परिवार का भरड़ पोषण करता था वोह इस दुनिया को छोड़कर किसी और दुनिया का रहवासी बन गया।
घटना महाराष्ट्र के लातूर जिले की है जहां एक गुब्बारे वाला बच्चों की रंग बिरंगी दुनिया का बादशाह हुआ करता था। उसे केया पता था कि जिस सिलंडर से वोह गुब्बारे में हवा भर रहा है, वोह मौत की शक्ल में उसका इंतज़ार कर रहा है, और हुआ भी वही, सिलेंडर फटा और चारों तरफ चीख पुकार के बीच 11 बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए।
ब्लास्टिंग होते ही ज़ोरदार धमाका हुआ, जिसकी वजह से गुब्बारे वाले की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के घटते ही लोग मदद लिए दौड़े लेकिन तब तक मंज़र देखकर राहगीर अस्ताब्ध रह गए। घायल सभी बच्चों को फिलहाल सरकारी दवाखाना में इलाज चल रहा है। कुदरत के इस निर्णय को लोग अपने अपने अंदाज़ में इस हादसे की चर्चा और अफसोस ज़ाहिर कर रहे हैं। जो पूरी तरह दर्द में डूबी दास्तान सुना रही है।