अनुराग लक्ष्य,17 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
नवरात्र तेवहार हर्षोल्लास के साथ शुरू हो चुका है। इस अवसर पर माता के मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ माता को पुष्प, धूप और आरती वंदन भी भक्तों के द्वारा मां के दर्शन कर रहे हैं। साथ पांडालों में मां की मूर्तियां बिठाने का कार्य भी ज़ोर ओ शोर से चल रहा।
नवरात्रि के पहले दिन ही शाम को बाज़ार में रौनक दिखाई पड़ रही है। कहीं कहीं गरबा पांडालों में बच्चों ने अपनी भक्ति भाव को दर्शाया।
स्वागत द्वार अपने अपने इलाके और मोहल्लों में सजने लगे हैं लेकिन इस बार तमाम राजनैतिक दलों के स्वागत द्वारा भी देखने को मिल रहे हैं। लोग अपने अपने अंदाज़ में इस पर विचार व्यक्त करते नज़र आ रहे हैं। जो शायद भविष्य के चुनाव की तरफ इशारा कर रहे हैं। बहरहाल मां के चरणों में अपना अपना शीश सबको झुकाने का बराबर अधिकार है। वोह चाहे कोई राजनैतिक हो, भक्त हो, या कोई साधारण आदमी, आइए सबका स्वागत है ।