बस्ती 15 अक्टूबर आज रेवांश चौधरी पुत्र अखिलेश चौधरी ग्राम हरैया थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र करीब *03 वर्ष* पहनावा पीला फूल शर्ट गोरा रंग आज दिनाँक 15-10-2023 को दोपहर बाद अपने घर के बाहर खेल रहा था कि खेलते- खेलते कही चला गया। यदि किसी को जानकारी हो तो उसके पिता अखिलेश चौधरी के मोबाइल नं0 *8707543815* पर अवगत कराने का कष्ट करें।
अथवा *मीडिया सेल सीयुजी- 7839862802*, *थाना लालगंज-9454403116* पर सम्पर्क करें ।