बस्ती, 14 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठा मालिक के साथ साढ़े तीन लाख की धोखाघड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने ग्राम बनरही जंगल, थाना सोनहा निवासी भट्ठा मालिक अंबिका लाल की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। भट्ठा मालिक ने अपनी तहरीर में काब्या कोल्ड ट्रेडिंग के प्रोपराईटर नितेश जायसवाल निवासी सिक्टौर सहारा स्टेट, देवरिया बाईपास गोरखपुर व शिवा असिस्टेंट काब्या कोल्ड ट्रेडिंग पर आरोप लगाया है कि दोनो फर्मो ने मिल कर कोयले की सप्लाई के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये ऐंठ लिए और कोयले भी नहीं भेजे जब अपना रुपया मांगा तो जान से मारने की धमकी देने लगे। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ रामदेव ने बताया कि कोर्ट के आदेश यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन गंभीरता के साथ कर रही है।
—