बस्ती 14 अक्टूबर बस्ती जनपद के बंसी मार्ग पर बीती रात वॉल्टरगंज गंज थाना अंतर्गत पैड़ा शिव गुलाम के पास बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो केला व्यापारियों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों केला व्यापारी जगजीवन 32 वर्ष पुत्र पूर्णमासी विभासु 28 वर्ष पुत्र अक्षय कुमार निवासी बाराबंकी सफदरगंज थाना के कैरतिम पुरवा के निवासी थे ,जो रुधौली की तरफ किसी काम से गए थे शहीद शिव गुलाम पैड़ा गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो ने तेजी के साथ ठोकर मार दिया दोनों बाइक से उछल कर दूर जा गिरे दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उधर बोलेरो सवार दो वर्षीय बालक सहित तीन लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है।