करोड़ों का बजट होने के बाद भी ठप पड़ा है विकास कार्य

 

सोहावल अयोध्या, दिनांक 7 10 2023 को नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज सभासदों द्वारा तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी को सौपा ज्ञापन सभासद/ किसान नेता वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज के विभिन्न वार्डो में जल भराव बराबर बना रहता है बरसात होने पर तहसील परिसर मे पानी लबालब भर जाता है अस्पताल रोड पर जल भराव बराबर बना रहता है पूरे नगर पंचायत में टूटी-फूटी नालियां गंदगी से भट्टी पड़ी हुई है जैसे स्टेशन रोड पुलिस चौकी के पीoएसo.केo स्कूल के अगल- बगल खिरौनी भुलई का पुरवा सालेपुर नीमैचा कटरौली सोहावल सारा बिशनपुर उचितपुर कटरौली आदि जगहों पर नालियों पर ढक्कन तक नहीं लगाया गया है नगर पंचायत में आबादी के पास कूड़ो का अंबार लगा हुआ है जिसमें डेंगू जैसे रोग फैलने की आशंका बनी हुई है जिसके कारण नगर पंचायत वीडियो में काफी आक्रोश बयाप्त है उक्त कर्मियों के निस्तारण हेतु नगर पंचायत के सभी सभासदों द्वारा पूर्व में अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भी दिया जा चुका है बोर्ड की बैठक में उक्त कमियों के निस्तारण कराए जाने की चर्चा भी की जा चुकी है किंतु सचिन कुमार चौधरी नगर पंचायत अधिकारी के स्थिलता के कारण नगर पंचायत में कोई विकास कार्य निर्माण कार्य मरम्मतकार्य नहीं हो पा रहा है जबकि नगर पंचायत में करोड़ों का बजट पड़ा हुआ है यदि प्रशासन द्वारा समय से समुचित कार्रवाई नहीं की गई तो नगर पंचायत में कोई भी विकास कार्य होना संभव नहीं प्रतीत होता है जो नगर पंचायत की जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में विकास कर नहीं कराया जा रहा है जिससे क्षेत्र की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है तहसीलदार ने एक हफ्ते का समय लेकर नगर पंचायत मे विकास कार्य करने का आश्वासन दिया l ज्ञापन देते समय सभासद शुभम यादव, सभासद प्रतिनिधि दिनेश कुमार चौधरी, राम अभिलाष यादव राजेंद्र किसान मोहम्मद हलीम राम गनेश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *