अयोध्या प्रभु श्रीराम की नगरी में सरयू स्नान घाट पर स्नान कर रही महिला का पुत्र जिसका नाम सनी उम्र लगभग 10 वर्ष जल का तेज बहाव होने के कारण पैर फिसलने पर गहरे पानी में जाकर डूबने लगा जिसको बचाने के लिए उसकी बहन खुशी व उसकी माँ सिंपी दोनों कूद पड़ी जो कि वह खुद डूबने लगी जिन्हें देख कर ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने कूदकर बड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचाकर बाहर निकाला ड्यूटी पे तैनात जल पुलिस के प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल अखिलेश यादव कॉन्स्टेबल नित्यानंद यादव, व स्थानीय नाविक अजय मांझी शामिल रहें जिनके कार्य को देख कर स्थानीय लोगों ने जल पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की।