अनुराग लक्ष्य, 7 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
इसमें कोई सन्देह नहीं कि बच्चे इस देश का भविष्य हैं और उनके सपनों को नई उड़ान देने के लिए इस मुहिम में देश की बहुत सारी संस्थाएं अपने अपने अंदाज़ में बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य भी कर रही हैं।
इसी मुहिम में धरावी की संघर्ष सामाजिक सेवा संस्थान भी समय समय पर सामाजिक कार्यों के लिए अपने वजूद को कायम किए हुए है। इसी क्रम में अभी जल्द ही संस्था के कार्यालय में बच्चों के लिए बिस्कुट वितरड़ का आयोजन किया जिसमें समाज के विभिन्न समुदाय की भागीदारी से यह कार्यक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है।
इससे पहले भी संघर्ष समाजिक सेवा संस्थान ने इस तरह के कार्यों जैसे राशन वितरण, कपड़ा वितरण के साथ साथ पुस्तकों का वितरण भी कर चुकी है।
संस्थान के कर्ता धर्ता संजीव हिंदुजा से जब उनके इस बुलंद हौसलों के साथ उनके कार्यों के बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह प्रेरणा उन्हें अपने पिता सोवार्गीय गिरधारी लाल जी से मिली। समाजिक हित में कार्य करने पर उन्हें जो संतोष मिलता है वोह शब्दों में बयां नहीं कर सकता, ऐसा लगता है कि उनके पिता की आत्मा उनसे यह सब करा रही है। मैं जब तक जीवित रहूंगा, अपने पिता जी के इन कार्यों को हमेशा अंजाम देता रहूंगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष बागमारे, संजय गुप्ता, अशोक चौगले सहित समाज के विभिन्न समुदाय के लोगों का योगदान सराहनीय रहा।