अनुराग लक्ष्य , 4 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
,,,मुंबई शब की बांहों में जब भी आती है, यह न पूछो तुम क्या क्या होता है। जी हां हम बात कर रहे हैं वाशी के सेक्टर 19 स्थित एक पब की, जहां पब चलाने के लिए हफ्ता न देने पर पब के मैनेजर को चाकू से जानलेवा हमला किया गया।
हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दिलचस्प पहलू यह है की आरोपी को जब पुलिस वहां गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपियों ने उन पुलिस कर्मियों से भी आमर्यादित ढंग से पेश आए।
मामला कुछ यूं है कि पहले तो पब में बैठकर शराब पी, लेकिन जब शराब का भुगतान देने की बात आई तो भुगतान देने से इंकार कर दिया। साथ में धमकी भी दी कि अगर तुमको यहां पब चलाना है तो तुम्हें 40,000 रुपया हफ्ता देना पड़ेगा, नहीं तो तुम्हारा यह कारोबार नहीं चलने देंगे। विवाद इतना बढ़ गया के आरोपियों ने मैनेजर शशि धर रमेश कोटियान की पिटाई करने के साथ साथ आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से दाहिने हाथ पर वार कर दिया, जिससे रमेश शशि धर कोटियान घायल हो गए। फिलहाल इस वक्त आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
इस घटना के बाद उस इलाके के लोग दहशत में हैं। पुलिस के साथ आरोपियों के गलत रवैए की चर्चा हर खास ओ आम की ज़बान पर है। यह है मुंबई क्राइम का बढ़ता ग्राफ, जो कई सवालिया निशान खड़े करता है।