दुबौलिया। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी और मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस के नेतृत्व में पूरे जनपद में स्वच्छता ही सेवा है कि भावना से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश के क्रम में और खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार के पर्यवेक्षण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा में बच्चों और विद्यालय स्टॉफ द्वारा परिसर और आसपास स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई किया गया और लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया गया,घनश्याम पाण्डेय, कुलदीप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, आभा सिंह, मञ्जूषा पाण्डेय, साक्षी, मनसा, ममता, ऋतु, स्वाति, कन्हैया, अंगद, रितिक, रामजी आदि लोग मौजूद रहे।