संग्रामगढ़ पुलिस की संवेदनशील पहल ने जीता जनमानस का दिल

संग्रामगढ़ पुलिस की संवेदनशील पहल ने जीता जनमानस का दिल
थाना प्रभारी मनोज तोमर ने बच्चों को बैग व मिठाइयां बांटकर बिखेरी खुशियाँ

बाबागंज (प्रतापगढ़)। थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बकोल में एक भावुक, प्रेरणादायक और यादगार दृश्य देखने को मिला, जब थाना प्रभारी श्री मनोज कुमार तोमर स्वयं विद्यालय पहुंचे और नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी-किताबें व मिठाइयां वितरित कीं।
बच्चों के हाथों में जैसे ही नए बैग पहुंचे, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। मासूम आँखों की चमक और मुस्कान ने पूरे विद्यालय परिसर को उल्लास से भर दिया।
इस मानवीय पहल ने यह साबित कर दिया कि संग्रामगढ़ पुलिस केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के भविष्य यानी बच्चों की खुशियों की भी सच्ची संरक्षक है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी मनोज कुमार तोमर ने बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि
“आज के ये बच्चे ही कल देश का भविष्य हैं। अगर हम इनके चेहरे पर मुस्कान ला सकें, तो यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”
विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने इस पहल की खुले दिल से प्रशंसा की और कहा कि ऐसे अधिकारियों के कारण पुलिस के प्रति जनता का भरोसा और सम्मान और अधिक बढ़ता है।
इस कार्यक्रम में उपनिरीक्षक सुबेदार राय, गौरव त्रिवेदी, प्रशांत कटियार सहित थाना स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
यह आयोजन केवल सामग्री वितरण नहीं, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने वाली एक सराहनीय पहल के रूप में याद किया जाएगा।